जम्मू कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है तथा भारत के दुश्मन इस पर सदैव ही अपनी नज़र लगाए रहते है।भारत के पड़ोसी देश हमेशा से ही जम्मू कश्मीर को कब्जाने की फिराक में रहते है ऐसे में जम्मू कश्मीर की सुरक्षा पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना जरूरी है।अब जम्मू कश्मीर में मौसम बेहद सर्द रहता है तथा सीमा से जुड़े कुछ क्षेत्र अति दुर्गम है और वहाँ मौसम बेहद खतरनाक रहता है ऐसे में कई क्षेत्र ऐसे है जिनका राज्य के बाकी क्षेत्रों से संपर्क टूट जाता है।
बेहद खराब मौसम में व भारी बर्फबारी में भी अगर सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में आवागमन व कनेक्टिविटी को बरकरार रखना है तो उसका एक मात्र हल है टनल।अब ऐसे खराब मौसम व दुर्गम पहाड़ियों में टनल बनाना बेहद कठिन व खतरनाक साबित हो सकता है।लेकिन ऐसा कोई काम नही जो भारतीय ना कर सकते हों,भारत के इंजीनियर व कामगारों ने इससे पहले भी हज़ारो फ़ीट की ऊंचाई जहाँ पर टनल बनाने का सोचना भी मजाक लगता है,ऐसे बेहद जानलेवा मौसम व बेहद दुर्गम व ऊंची पहाड़ियों पर कई टनल बना कर इतिहास रचा है व विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है।अब इसे कड़ी में भारत ने एक और 8.5Km लंबी टनल का निर्माण कर लिया है जो कि जम्मू कश्मीर में आवागमन व कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी।
जाने Banihal Qazigund Road Tunnel के बारे में सब कुछ
यह टनल जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर बनकर तैयार हो गयी है व इसकी कुल लंबाई 8.5Km है।यह टनल हाईवे पर स्तिथ जवाहर टनल और शैतानी नाला को बाइपास करेगा।यह टनल बेहद दुर्गम क्षेत्र में स्तिथ है।यहां पर सर्दियों में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है अब यह टनल हर मौसम में आसपास के क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।यह टनल जम्मू-श्रीनगर हाईवे के 270Km फासले को 16Km कम करेगी।
यह टनल बेहद अत्याधुनिक तकनीक से बनाई गई है व कई उन्नत व अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है।इसमे हर 500 मीटर की दूरी पर कॉरिडोर बनाये गए है जो कि आपातकालीन स्थिति में एग्जिट पॉइंट यानि बाहर जाने के लिए उपयोग किये जायेंगे।इसमे बड़ी संख्या में आधुनिक उपकरण जैसे 126 जेट फैन,234 सी सी टीवी कैमरा व फायर फाइटिंग सिस्टम लगाए गए हैं।
कितने में तैयार हुई Banihal Qazigund Road Tunnel
बनिहाल-काजीगुंड टनल 2100 करोड़ की लागत से तैयार हुई है तथा बेहद खराब मौसम,ऊंची पहाड़ियों व दुर्गम रास्तों के कारण इसके निर्माण में 10 वर्ष लग गए।हालांकि ये टनल अभी आम लोगो की लिए शुरू नही हुई है और इसके हर पहलू पर जांच व परीक्षण चल रहें है और पूरी तरह से परीक्षण हो जाने के बाद इसको कुछ समय बाद आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
Read Also-
MPPSC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश में (ADPO) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी