
चीन दूसरों के मामलों में घुसने के लिए ही पूरी दुनिया में बदनाम है।फिर चाहे हैकिंग के जरिये दूसरे देश का डेटा चुराना हो या पैसे के जरिये दूसरे देशों की कंपनी में दखल देना हो,चीन को इन सब चीजों में महारत हासिल है।अब चीन में लोकतंत्र तो है नही इसलिए चीन अपने नागरिकों के टैक्स का पैसा इधर उधर फालतू की चीजों में बर्बाद करता रहता है और उसके नागरिकों को भनक भी नही लगती।दूसरे देशों की मीडिया को खरीद कर चीनी राष्ट्रपति व चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की बढ़ाई कराना चीन के लिए आम बात है लेकिन चिंता करने वाली बात यह है कि ये सब चीन ने अब भारतीय मीडिया के साथ भी करना शुरू कर दिया है।
भारतीय मीडिया पोर्टल न्यूज़क्लिक पर चीन से पैसे लेने का आरोप
दरअसल ऐसी खबर सामने निकल आयी है कि भारतीय न्यूज़ पोर्टल न्यूज़क्लिक(newsclick) ने चीन से फंडिंग ली है और इस पूरे मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) यानी ED जुट गया है।सूत्रों के मुताबिक न्यूज़क्लिक को वर्ष 2018 से 2021 के बीच विदेश से करीब 38 करोड़ रुपये की फंडिंग प्राप्त हुई थी अब इसी वित्तीय लेन देन को लेकर ED मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत जांच कर रहा है।ऐसा बताया जा रहा है कि ये फंडिंग न्यूज़क्लिक को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से एक बिजनेसमैन के जरिये दी गयी थी।ये बिजनेसमैन श्रीलंकाई-क्यूबा मूल का है व इसका नाम नेविल रॉय सिंघम।सूत्रों के मुताबिक सिंघम चीनी।कम्युनिस्ट पार्टी की प्रचार शाखा से जुड़ा हुआ है और इसी के जरिये न्यूज़क्लिक को फंडिंग दी गयी।
अमेरिका में ऐसे मामले अभी हाल ही में सामने आए हैं
चीन द्वारा दूसरे देशों की मीडिया की खबर कोई नई बात नही अभी कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमे बताया गया था कि चीन हर साल करोड़ों डॉलर अमेरिकी मीडिया एजेंसियों को देता है ताकि वे चीन को एक महान देश व चीनी राष्ट्रपति और उनकी पार्टी CPP को महान बताएं व अपने आर्टिकल्स में उनकी जमकर तारीफ करें।
इसी के साथ अमेरिका से एक और बात सामने आई को अमेरिका की सबसे प्रसिद्ध मीडिया एजेंसी CNN को भी चीन ने पैसे दिए हैं।यही कारण था कि CPP के 100 साल पूरे होने पर CNN ने चीन के राष्ट्रपति और CPP की तारीफों के कसीदे पढ़े थे और Xi Jinping को एक महान नेता बताया था।आपको जानकर हैरानी होगी कि इस घटना के बाद CNN की बहुत आलोचना हुई थी व अमेरिकी लोगों व दूसरी मीडिया एजेंसियों ने CNN का नाम बदलकर Xi-N-N रख दिया था।
यह भी पढ़ें
चीन ने ताइवान को लेकर जापान को दी परमाणु बम से उड़ाने की धमकी