पूरी दुनिया को महामारी के संकट में डालने वाला चीन अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहा।अब चीन ने एक ऐसी मांग की है कि बस एक ही कहावत याद आती है कि ‘एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी’।जी हां चीन ने जो मांग की है उसपे यही कहावत सटीक बैठती है।चीन की बेशर्मी और घटिया सोच तो देखिए कि पूरी दुनिया को इतनी खतरनाक महामारी देने वाली वुहान लैब(Wuhan Lab) के लिए उसने नोबेल पुरस्कार(Nobel Prize) की मांग की है।इस तरह की मांग और बेशर्मी की उम्मीद केवल चीन जैसे देश से की जा सकती है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल एक साल से भी ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन कोरोना से अभी तक दुनिया मुक्त नही हो पाई है।अभी एक दिन में सैंकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं तो लाखों लोग आज भी रोज वायरस की चपेट में आ रहे हैं।यह वायरस आये दिन अपना रूप बदलता रहता है तथा इसका हर रूप पूरी दुनिया को खतरे में दाल देता है।कोरोना के ने रूप डेल्टा(delta) की वजह से भारत मे कोरोना को दूसरी लहर आयी थी जिसने भीषड़ तभाही मचाई थी।और न सिर्फ भारत बल्कि कई देशों में कोरोना के नए रूपों की वजह से दूसरी लहर आयी जिसने लाखों लोगों की जान ले ली।
अब सबसे पड़ा सवाल जो पूरी दुनिया उठा रही है वो यह है कि आखिर इस वायरस की उत्पत्ति कहा से हुई है।अब तक जितना भी शोध हुआ या जितनी भी जांच हुई उसमे ज्यादातर यही बात सामने आई कि यह वायरस प्राकर्तिक तो नही है और इसे बनाया गया है।इसीलिए अब चीन की वुहान लैब पूरी दुनिया के निशाने पर है और चीन भी इस बात के पक्के सबूत नही पेश कर पाया कि वायरस की उत्पत्ति वुहान लैब से नही हुई।यही कारण है कि दुनियाभर के वैज्ञानिक यह दावा कर चुकें हैं कि कोरोना वायरस को वुहान लैब में ही बनाया गया है और इसकी न्यायिक और अच्छे से जांच होनी चाहिए।जांच की मांग उठने ओर चीन की तरफ से जवाब में कहा गया कि वुहान लैब को जांच की नही बल्कि नोबेल पुरस्कार की जरूरत है।
वुहान लैब के वैज्ञानिकों ने खोजा जीन सीक्वेंस
चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि चीन की वुहान लैब के वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत करके सबसे पहले नोवल कोरोना वायरस का जीन सीक्वेंस(Gene Sequence) खोजा जिसकी वजह से ही दुनिया को कोरोना की वैक्सीन बनाने में मदद मिली।इसी वजह से वुहान लैब की जांच के बजाय यहाँ के वैज्ञानिकों को मेडिसिन(Medicine) के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाए।
Read Also:
डेल्टा प्लस पूरी दुनिया के लिए खतरा, WHO ने दुनिया को दी चेतावनी