
आज की तारीख में पाकिस्तान का सबसे बड़ा मित्र देश अगर कोई है तो वो चीन है।पाकिस्तान को अपनी हर जरूरत के लिए चीन की ही तरफ देखना पड़ता है।अब कोरोना जैसी महामारी से लड़ना तो पकिस्तान के बस की बात है नही इसलिए कोरोना से लड़ने के लिए भी पाकिस्तान को चीन के तरफ ही झुकना पड़ा और अंत मे चीन की मदद से पाकिस्तान ने कोरोना वैक्सीन(corona vaccine) लॉन्च कर दी।
पाकिस्तान में कोरोनॉ से बुरा हाल है लेकिन वहाँ की सरकार को इसकी बिल्कुल चिंता नही,न तो वहाँ सही से टेस्टिंग(testing) होती है ना ही वहाँ किसी भी प्रकार का इलाज उपलब्ध,ना कोई अच्छी दवा और वैक्सीनशन(vaccination) का तो दूर दूर तक कोई नामो निशान नही।
पाकिस्तान में वैक्सीनशन न के बराबर है इस बात का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान से छोटे और गरीब देश जैसे नेपाल,बांग्लादेश,आदि भी पाकिस्तान से आगे है और अपनी आबादी को टिका लगवाने में लगे है।
पाकिस्तान को लगता है कि चीन उसका सबसे विश्वसनीय मित्र देश हैं चूंकि वो पाकिस्तान की हर वक्त मदद करता है अब ये बात पाकिस्तान को कौन समझाए की चीन किसी का दोस्त नही वो सिर्फ व्यापार,पैसे और जमीन हथियाने के लिए ही देशों से रिश्ते रखता है।
जानिए पाकिस्तान की कोरोना वैक्सीन के बारे में
पाकिस्तान में वैक्सीनशन न होने का एक सबसे बड़ा कारण था वैक्सीन की कमी,अब इसमें भी चीन ने पैसा कमाने की सोची और दबाव डालकर अपनी कोरोनॉ वैक्सीन Sinopharm को पाकिस्तान को बेच दिया।लेकिन मेड इन चाइना(Made In China) पे किसी को भी भरोसा नही यहाँ तक कि उसके सदाबहार दोस्त पाकिस्तान को भी नही।
पाकिस्तान की जनता को चीन की वैक्सीन पे जरा सा भी भरोसा हैं वहाँ के लोग भारत मे बनी वैक्सीन लगवाना चाहते है लेकिन अपनी बेवजह की ऐठन और घमंड के चलते पाकिस्तान ने भारत से वैक्सीन नही मांगी।
अब लोगो का वैक्सीनशन करवाना भी जरूरी है इसलिए पाकिस्तान ने एक नया पैतरा अपनाया और चीन के साथ मिलकर एक वैक्सीन लॉन्च कर दी जिसके नाम PakVac है। अब ये वैक्सीन कितनी असरदार है,इसके ट्रायल(trial) के परिणाम कैसे है तथा ये कितने प्रतिशत असरदार है इन सब की कोई जानकारी नही है।
Read Also-
कोरोना के बीच चीन में मिला नया वायरस,जाने क्या है H10N3 वायरस