चीन से हर रोज मानवता को खतरे में डालने वाली खबरें सामने आती रहती है।चीन पर महाशक्तिशाली देश बनने का इतना जुनून सवार है कि चीन अपने लोगों तक कि परवाह नही करता।फिर चाहे प्रकृति के साथ खिलवाड़ हो या फिर मानवता को खतरे में डालना हो चीन अपने लक्ष्य को पाने की लिए किसी भी हद तक गिर सकता है।अब हाल ही में चीन से एक डरावनी खबर सामने आई है जहाँ चीन के एक परमाणु संयंत्र(nuclear plant) से रेडियोएक्टिव पदार्थ(radioactive elements) लीक होने लगे हैं।
चीन के ताइशन परमाणु संयंत्र(Raushan Nuclear Plant) से पूरी दुनिया मे हड़कंप मच गया है।चीन ने पहले ही एक हफ्ते तक इस खबर को छुपाये रखा था लेकिन अब ये आशंका जताई जा रही है कि यदि रिसाव बढ़ा तो इससे आसपास की बड़ी आबादी को खतरा हो सकता है।
फ्रांस पहले ही दे चुका था चेतावनी
दरअसल चीन के गुआंगदोंस प्रान्त में ताइशन परमाणु संयंत्र है जिसके निर्माण में फ्रांस की भी हिस्सेदारी है इसलिए अब इस मामले में फ्रांस और अमेरिका भी कूद पड़ें हैं।फ्रांस और अमेरिका में बैठकों का दौर जारी है व दोनों ही देश अपने स्तर से मामले की जांच में लग गए हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि फ्रांस पहले ही इसको लेके अमेरिका को चेतावनी दे चुका है।एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस ने दावा किया था कि चीन ताइशन परमाणु ऊर्जा संयंत्र के बाहर विकिरण की सीमा को बढ़ा रहा है और ये अंदेशा लगया जा रहा है कि इसी के बाद से ही इस संयंत्र से रेडियोएक्टिव पदार्थों के रिसाव की खबर सामने आयी है।
लाखों लोगों पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा
इस खबर से दुनिया चिंतित है क्योंकि एक तो चीन पूरी सच्चाई सामने आने नही दे रहा साथ ही यदि रिसाव बढ़ता है तो वहाँ के आस पास रह रहे लाखों लोगों पर इसका गंभीर खतरा मंडरा रहा है।सबसे डरावनी बात यह है कि यदि रिसाव नही रुका तो रेडियोएक्टिव पदार्थ हवा के जरिये न सिर्फ चीन के अन्य प्रांतों में बल्कि पड़ोसी देशों तक भी पहुँच सकते हैं साथ ही इससे आसपास के वातावरण को भी भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।