चीन और पाकिस्तान सदाबहार दोस्त है ये सभी को मालूम है लेकिन इसी के साथ दुनिया का हर देश ये जनता है की चीन किसी का न तो दोस्त है और न ही किसी का शुभचिंतक।खैर पाकिस्तान को ये बात कौन समझाए।इसमे कोई शक नही है pakistan अपनी फ़ज़ीहत कराने का कोई मौका नही छोड़ता अब इस बार चीन भी पाकिस्तान के साथ अपनी फ़ज़ीहत कराने के लिए कूद गया है।
दरअसल चीन और पाकिस्तान मिलके अल जज़ीरा जैसा अंतरराष्ट्रीय मीडिया हाउस बनाने वाले है।हालांकि उनके इस मीडिया हाउस में दुनिया को सिर्फ पाकिस्तान की कॉमेडी व चीन के प्रोपेगंडा ही देखने व सुनने को मिलेगा।चीन और pakistan के इस मीडिया हाउस को लॉन्च करने का मूल उद्देश्य पश्चिमी मीडिया के प्रभाव को कम करना व उन्हें टक्कर देना है।
क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तान का मूल उद्देश्य ही भारत को बदनाम करना व कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाना है जिसके लिए पाकिस्तान कुछ भी कर सकता है अब जाहिर सी बात है कि पाकिस्तान के पास कोई ऐसा अंतरराष्ट्रीय मीडिया नेटवर्क तो है नही जिसके माध्यम से वह अपनी झूठी खबरें व अफवाह दुनिया मे फैलाने के लिए और दूसरा कोई भी अंतरराष्ट्रीय मीडिया नेटवर्क पाकिस्तान की सुनता नही ऐसे में पाकिस्तान को याद आयी अपना सदाबहार दोस्त चीन की।
अब चीन को भी अपनी बात व प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया नेटवर्क की जरूरत थी तो बस चीन और पाकिस्तान ने मिल के BBC,RT Network,Al Jazeera आदि जैसा मीडिया नेटवर्क बनाने की ठान ली।अब इसमें सिर्फ और सिर्फ कुछ चुनिंदा देशों के खिलाफ खबरे दिखाई जाएँगी व उनके खामियों को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जाएगा।अब वो चुनिंदा देश को से हैं ये आपको बताने की जरूरत नही है।आपको बता दें कि इस पूरे प्रोजेक्ट पर चीन पैसा लगाएगा व इसको पाकिस्तान के अंदर ही स्थापित किया जाएगा।
भारत भी बनाएगा अंतरराष्ट्रीय मीडिया नेटवर्क
वैसे तो भारत के पास कई बड़े और लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय मीडिया हाउसेस है जैसे WION लेकिन भारत सरकार सरकार द्वारा संचालित एक बहुत बड़े अंतरराष्ट्रीय मीडिया नेटवर्क को जल्द ही दुनिया के सामने लाने वाली है इसपर काम शुरू हो चुका है व इसका नाम भी सोच लिया गया है।इसका नाम डी डी इंटरनेशनल(DD International) होगा तथा यह पूरी तरह से पारदर्शिता अपनाएगा व सच्ची एवं निष्पक्ष खबरें व तस्वीर दुनिया के सामने प्रस्तुत करेगा।इससे भारत अपनी बात और अच्छे से दुनिया के सामने रख पायेगा और इससे भारत की लोकप्रियता व सॉफ्ट पावर(Soft Power) में वृद्धि होगी।
Read Also-
Poco ने लॉन्च किया भारत का सबसे सस्ता 5G फ़ोन–Poco M3 Pro,जाने इसकी खूबियां व कीमत