
ग्वालियर SP अमित सांघी को लंग्स में मामूली इंफेक्शन के कारण अपोलो अस्पताल में एहतिहात के तौर पर भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत में काफी सुधार है। बता दें कि ड्यूटी दौरान 7 दिन पूर्व वे कोरोना की चपेट में आए थे। हालांकि वे कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज भी ले चुके है। फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
ग्वालियर में बढ़ते कोरोना महामारी से जनता को जागरूक करने, ऑक्सीजन की कमी और कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन कराने में SP अमित सांघी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसी बीच 3 मई को वे हजीरा इलाके पहुंचे। जब वह पैदल चलकर इलाके के हालात का जायजा ले रहे थे तभी उनको हल्की थकान महसूस हुई थी। उन्होंने इन लक्षणों को हल्के में नहीं लिया और तत्काल अपना चैकअप कराया। 3 मई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तभी से वह होम आइसोलेशन में हैं। इस समय जिले के SP का चार्ज IPS हितिका वासल पर है।
Read also-
Mpnews live:हरदा घर में अवैध रूप से फटाके बनाते समय विस्फोट होने से 3 महिलाओं की मौत