
भारत मे कोरोना ने भारी तबाही मचाई है और पूरे देश को एक बार फिर से अपने कई नागरिकों की जान गवानी पड़ी।लेकिन हमारे डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ,व सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स की मेहनत और लगन से देश ने एक बार फिर से कोरोना को हराने की ठान ली और काफी हद तक जीत भी गए।मौजूदा समय मे भारत मे कोरोना के काफी कम केस है,हालांकि अभी स्तिथि पूरी तरह से सामान्य नही हुई है लेकिन काफी हद तक देश की स्थिति पहले से बेहतर है।अब कोरोना तो पूरी तरह से गया भी नही था कि Black Fungus आ गया।
कोरोना के बाद Black Fungus ने भी देश के कई राज्यों में अपना आतंक मचाया और कई लोगो को लील गया।ऐसे में Black Fungus भी एक कड़ी चुनौती के रूप में दिखाई दे रहा था।अब इसमें कोई दो राय नही है कि कोरोना हो या Black Fungus हो या कोई और बीमारी हो उसको वैक्सीन या फिर दवा से ही मात दी जा सकती है।
लेकिन भारत मे वैक्सीन की और Black Fungus की दवा की कीमतों को लेके बहुत बवाल हुआ।कोई कह रहा दवा मेंहगी है तो कोई कह रहा सस्ती है,कोई कह रहा कि केंद्र सरकार खर्च उठाये तो कोई कह रहा राज्य सरकार ऐसे में दवा को लेके दवा वितरकों और मरीजों दोनों के मन मे आशंकाएं थी।हालांकि काफी आशंकाओं को विराम देते हुए अभी कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कई बड़े ऐलान किये थे।
प्रधान मंत्री के बड़े ऐलानों में से सबसे महत्वपूर्ण था कि वैक्सीन का पूरा खर्चा केंद्र सरकार उठाएगी व 18 से ऊपर उम्र वालों को टीका मुफ्त में दिया जाएगा।अब कोरोना वैक्सीन की और Black Fungus की दवा की कीमत को लेके केंद्र सरकार की तरफ से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है।
कोरोना वैक्सीन और Black Fungus की दवा को लेके क्या बड़े ऐलान किये निर्मला सीतारमण ने
सभी को कोरोना वैक्सीन,Black Fungus व अन्य बीमारियों की दवा सस्ते से सस्ते दामों पे मिले इसको लोके वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अध्यक्षता वाली GST कॉउंसिल की बैठक में कई एहम और बड़े फैसले लिए गए।
पहला फैसला: Black Fungus की दवा पर कोई टैक्स नही लगेगा जिससे कि मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
दूसरा एहम फैसला: कोरोना वैक्सीन व कोरोना से जुड़ी कई अन्य चीजों पर टैक्स 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।
तीसरा एहम फैसला: एम्बुलेंस पर GST को 28 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है।
Read Also
चीन की अक्ल ठिकाने लगाने के लिए G7 देश हुए एकजुट,40 खरब डॉलर की नई परियोजना लॉन्च की