
भारत और पाकिस्तान के संबंध इस समय बेहद खराब स्थिति में है और इसका जिम्मेदार सिर्फ पाकिस्तान है।पाकिस्तान शुरू से ही भारत से नफरत करता आया है और आगे भी उसका यही इरादा है।तभी तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भारत के साथ संबंध सुधारने की बजाय बिगाड़ने में लगे हुए हैं।अब पाकिस्तान को तो अपनी आवाम की फिक्र है नही उसे तो बस आतंकवादियों से प्रेम है लेकिन भारत को अपने हर एक नागरिक से प्रेम है व भारत की सरकारें चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार सभी अपने नागरिकों को परेशानी में नही देख सकती।इसी कड़ी में राजस्थान के किसानों के लिए एक अच्छी खबर आई है।
28 साल बाद किसान कर सकेंगे खेती
राजस्थान का बाड़मेर जिला भारत और पाकिस्तान के सीमा से लगा हुआ है और सीमा से सटे इस जिले में कई किसानों के खेत व जमीन सीमा के बिल्कुल पास है जिसकी वजह से उन्हें यहाँ खेती करने की इजाज़त नही थी।अब ना तो वे खेती कर सकते थे और ना ही उन्हें सरकार की तरफ से कुछ मुआवजा मिला करता था।भारत-पाकिस्तान की सीमा से बिल्कुल सटे व जीरो पॉइंट के बेहद करीब खेतों में पिछले 28 सालों से कोई फसल नही उगाई गयी लेकिन अब सीमा सुरक्षा बल ने किसानों को खेती करने की इजाज़त दे दी है।सीमा सुरक्षा बल(Border Security Force) ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है व किसानों को पास के जरिये खेती करने की इजाज़त दी जाएगी।
किसानों में खुशी की लहर
जैसा कि हमने आपसे पहले कहा कि भारत अपने नागरिकों को परेशान नही देख सकता और खेत पाकिस्तान की सीमा से सटे होने के कारण किसान खेती को लेकर काफी परेशान थे।इसीलिए भारत सरकार सीमा सुरक्षा बल ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें खेती करने की इजाज़त दे दी।बता दें कि किसानों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल की होगी और इसके लिए BSF में तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
सुरक्षा के कारण किसानों को कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा व आते व जाते समय उनकी सख्त तलाशी व जांच पड़ताल होगी।उन्हें BSF की तरफ से स्पेशल पास दिया जाएगा जिसके बाद ही उन्हें एंट्री मिल सकेगी।इस फैसले से किसानों में खुशी की लहर है और वे 28 वर्षों के लंबे समय के बाद अपने खेतों में खेती बाड़ी कर पाएंगे।
Read Also:
भारतीय की बेटी सिरीशा बांदला ने रचा इतिहास,अंतरिक्ष मे जाने वाली दूसरी भारतीय महिला बनीं सिरीशा