
ऐसा कहा जाता है कि हज़ारो वर्ष पहले धरती पर Dinosaur का राज हुआ करता था।डायनासोर(Dinosaur) काफी विशालकाय जीव हुआ करते थे और इनकी अनेक प्रजातियाँ हुआ करती थी लेकिन धीरे धीरे इनकी प्रजातियाँ विलुप्त होती चली गईं और यह इस धरती से पूरी तरह से गायब हो गए।अब मनुष्यों को सिर्फ इनके जीवाश्म ही मिलते हैं और वो भी कई सालों की मेहनत और खोज के बाद।
लेकिन हमारे वैज्ञानिक रात दिन खोज में कगे रहते हैं इनकी मेहनत का ही नतीजा है कि जो जीव या वस्तु ने कभी देखी नही उसके बारे में भी हमें जानकारी हो पाती है।इसके साथ ही हमे हमारी प्रकृति की कला और सुंदरता के विषय मे भी आता चलता है।अब हाल ही में वैज्ञानिकों ने ऑस्ट्रेलिया में एक विशालकाय डायनासोर के जीवाश्म(fossil) को खोज निकाला है जो कि अब तक के सबसे बड़े में से एक है साथ ही ये बिल्कुल नई प्रजाति का है और इससे पहले इस प्रजाति के डायनासोर की खोज नही हुई थी।
जाने इस नई प्रजाति के डायनासोर के बारे में सब कुछ
सबसे रोचक बात यह है कि यह जीवाश्म ऑस्ट्रेलिया में पाया गया है और वहाँ डायनासोर के जीवाश्म बहुत ही मुश्किल से मिलते हैं या ये कहें कि मिलते ही नही हैं।ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस डायनासोर का नाम रखा गया है ऑस्ट्रलियोटाइटन या साउदर्न टाइटन।यह टाइटनोसारियन प्रजाति का डायनासोर है और इसकी लंबाई लगभग 25 से 30 मीटर बतायी जा रही है तथा इसकी ऊंचाई लगभग 5 से 6.5 मीटर है।
ऐसा बताया जा रहा है कि यह जीव दक्षिण पश्चिम क्वीनसलैंड में आज से 10 करोड़ साल पहले रहा करते थे और इनके जीवाश्म जिस जगह पाए गए हैं वह दुनिया के बाकी डायनासोर के मिलने वाली जगहों से बिल्कुल अलग है।