
ऑस्ट्रेलिया(Australia) इस समय चूहों के संकट से जूझ रहा है।कोरोना को हराने में जुटे इस देश में एक नया संकट खड़ा हो गया है।ये संकट और किसी ने नही बल्कि वहां के चूहों ने खड़ा कर दिया है।
लाखों की तादाद में चूहों ने ऑस्ट्रेलिया पे हमला कर दिया हो मानो और वहां के बड़े से बड़े से बड़े आदमी से लेके आम आदमी तक चूहों से परेशान है।वहां चूहों ने ऑस्ट्रेलिया की सभी वस्तुओं पेहमला करना शुरू कर दिया।
क्या स्तिथि हैं औस्ट्रलिया में?
ऑस्ट्रेलिया इस समय बुरी तरह से फस हुआ है,एक तो इस साल ऑस्ट्रेलिया में सूखा पड़ने के आसार है जिससे कि खेती बेहद कम हुई है।अब बची हुई फसलों को नष्ट करने के लिए चूहों ने आक्रमण कर दिया है और लाखों टन फसलें चूहे बर्बाद भी कर चुके हैं ।
चूहों ने वहां में एक और बड़ा संकट उत्पन्न कर दिया है और वो संकट है बिजली का। दरअसल चूहों ने बिजली की तारों को खाना व बर्बाद करना शुरू कर दिया है जिससे कई जगह बिजली का संकट खड़ा हो गया है।दूसरी तरफ तारों के कटने की वजह से कई जगह आग लगने की घटना भी सामने आई है।
अभी तक चूहें बाहरी चीजों पकेओ नष्ट कर रहे थे लेकिन स्थिति बेकाबू तब होने लगी जब चूहों ने लोगो के घरों में घुसना शुरू कर दिया और अब इनका दखल लोगो के आम जिंदगी में भी शुरू हो गया।
ऑस्ट्रेलिया ने मांगी अपने मित्र भारत से मदद:
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक रड़नीतिक साझेदार(Strategic Partner) हैं बल्कि अच्छे मित्र भी हैं।ये दोनों हि देश कवाड(Quad) समूह के सदस्य है और एक दूसरे की मदद के लिए सदैव तत्पर रहतें हैं।अभी कुछ समय पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेडिकल सहायता प्रदान की थी।
ऑस्ट्रेलिया ने चूहों से बचने के लिए भारत से जहर की मदद मांगी है।ऑस्ट्रेलिया ने भारत से 5 हज़ार लीटर जहर मंगवाया है।ये जहर बेहद घातक है व प्रतिबंधित है।ऑस्ट्रेलिया की नई साउथ वेल्स सरकार ने भारत को यह आर्डर दिया है।
इन चूहों से महामारी(Mice Plague) फैलने का भी खतरा है साथ ही ऑस्ट्रेलिया में कई लोग इन चूहों की वजह से बीमार भी हो चुके हैं।डॉक्टर्स अभी इस पर अध्यन कर रहे हैं कि इन चूहों से किस प्रकार की बीमारी फैल सकती है।
Read Also:
स्वदेशी जहाज “सजग” भारतीय तटरक्षक बल में शामिल,भारतीय तटों की करेगा पहरेदारी