पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी हुई उपनिरीक्षको की पदोन्नत सूची में सतना जिले में सेवा दे रहे उपनिरीक्षक ओ.पी. सिंह चोंगड़े, के.पी. त्रिपाठी, एच. एन.मिश्रा, सरला मिश्रा को रीवा जोन पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा,डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह द्वारा पुलिस कप्तान सतना धर्मवीर सिंह यादव,अतिरिक्त पुलिस अधीछक सुरेंद्र कुमार जैन, सीएसपी सतना विजय प्रताप सिंह की मौजूदगी में स्टार लगाकर क्रमोन्नति पद प्रभार सौंपा गया,इस अवसर पर पुलिस आलाअधिकारियो ने सभी को नई पारी शुरू करने एवं पदोन्नति की सुभकामनाएँ दी.
वर्तमान में मझगवां थाने की कमान संभाल रहे जिले में एडी स्पेस्लिस्ट की पहचान बना चुके ओपी सिंह चोंगड़े को स्टार लगाकर रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री जोगा ने इसी तरह बढ़िया काम करते रहने के साथ बेस्ट थानेदार कह कर मिडिया कर्मियों के सामने उनके कार्यो की तारीफ की , ज्ञात हो कि सतना जिले में करीब 8 वर्षो कि सेवा दे चुके ओपी सिंह कई दस्यु सरगनाओं कि गिरफ़्तारी से लेकर एनकाउंटर एव बड़े खुलासो में मुख्या भूमिका में शामिल रहे हैं पदोन्नति मिलने के बाद सतना से रतलाम भेजे गए हैं !