
इजराइल एक बहुत छोटा देश है और अपने चारों तरफ से दुश्मनों से घिरा हुआ है इसके बावजूद कोई भी देश इजराइल पर हमला करने से पहले हज़ार बार सोचता है।इसका कारण है इजराइल की तकनीकी क्षेत्र में कुशलता और विकास।इजराइल इतना छोटा देश होने के बावजूद भी दुनिया के सबसे एडवांस और विकसित देशों की सूची में आता है।महज़ 90 लाख की जनसंख्या वाला देश तकनीक के मामले में कई बड़े और विकसित देशों से आगे है।
जानिए क्या है वो तकनीक जिससे सैनिक हो जाएंगे अदृशय
अभी कुछ दिन पहले ही हमने आपको बताया था कि इजराइल ने लेज़र हथियार(Laser Weapon) का सफल परीक्षण किया है।अब एक बार फिर से इजराइल ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है जिससे दुनिया हैरान है।दरअसल इजराइल ने Israel Camouflage Technology विकसित की है जिसके इस्तेमाल से सैनिक दुश्मन की नज़रों में नही आएंगे।आसान भाषा मे समझें तो ये एक ऐसी ड्रेस है जिसको पहन कर सैनिक एक बड़ी चट्टान या पत्थर की तरह दिखेंगे जिससे उन्हें पहचान पाना बहुत कठिन हो जाएगा।
इसको किट 300 नाम दिया है और इसमे छिपाने के लिए थर्मल विजुअल मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जो कि धातू, माइक्रोफाइबर व पॉलीमर से बनता है।इसको पहनने के बाद सैनिकों को इंसानी आंखों द्वारा तो क्या थर्मल इमेजिंग उपकरणों से भी पकड़ना आसान नही होगा।बताते चलें कि इस शीट का वजन महज 500 ग्राम बताया जा रहा है जो कि इसे बेहद हल्का बनाता है।
रक्षा क्षेत्र में इजराइल का नही कोई तोड़
वैसे तो इजराइल हर क्षेत्र में नई और उन्नत तकनीक की वजह से तेजी से विकास कर रहा है और अन्य कई देशों से आगे भी है लेकिन जब बात आती है रक्षा क्षेत्र की तो इजराइल की तकनीक का कोई तोड़ नही।इजराइल के कई हथियार तो अमेरिकी हथियारों की टक्कर के होते हैं और इसी वजह से अमेरिका भी इजराइल के साथ कई हथियार बनाता है।
इजराइल आये दिन कुछ न कुछ नया करता रहता है और अपनी तकनीक को और उन्नत व घातक बनाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है।दुनियाभर में इजराइल के डिफेंस सिस्टम ,रडार,ड्रोन और मिसाइलों की धूम है और भारत भी इजराइल से डिफेंस सिस्टम,मिसाइल,रडार व ड्रोन खरीदता है।
Read Also: