अमेरिका को दुनिया का सबसे ताकतवर राष्ट्र सिर्फ उसके आर्थिक महाशक्ति होने के कारण ही नही माना जाता बल्कि इसके पीछे असली वजह है अमेरिका के घातक हथियार।अमेरिका के हथियारों को दुनिया मे सबसे घातक व सबसे आधुनिक माना जाता है यही कारण है कि अमेरिका को हथियारों के मामले में आजतक कोई टक्कर नही दे पाया है।अब अमेरिका का बाहुबली हेलीकॉप्टर Romeo MH-60R Seahawk अगले महीने भारत आ जायेगा।
दुनिया मे और भी कई देश जैसे रूस,फ्रांस,ब्रिटेन, जर्मनी आदि है जो उन्नत तकनीक से घातक हथियार बनाते है फिर भी वह कभी भी अमेरिका को टक्कर नही दे पाते हैं।इसका कारण है अमेरिका की सोच व दूर दृष्टि अमेरिका दशकों पहले ऐसे हथियार बना लेता है जिसके विषय मे दुनिया ने सोचा ही नही होता।अमेरिका सदैव ही समय से आगे की तकनीक पर काम करता है और यही कारण है कि अमेरिकी हथियारों की तकनीक दुनिया की समझ से परे होती है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले कई दशकों से अमेरिका ने पूरे दुनिया के हथियारों के बाजार में एकाधिकार स्थापित कर रखा है और उसको चुनौती देने वाला दूर-दूर तक कोई नही है।भारत भी अमेरिका से नए व उन्नत तकनीक के घातक हथियार खरीद रहा है और हाल ही में भारत ने अमेरिका से Romeo MH-60R की खरीद को लेके सौदा किया था और पहला हेलीकॉप्टर अगले महीने जुलाई में भारत की मिल जाएगा।
क्या है Romeo MH-60R हेलीकाप्टर की खासियत?
अमेरिका का Romeo MH-60R हेलिकॉप्टर दुनिया के सबसे खतरनाक हेलीकॉप्टर में से एक है खासकर की नौसेना की जरूरतों के लिए इसका और कोई तोड़ दुनिया मे नहीं।यह हेलीकॉप्टर बेहद घातक मिसाइलों व अन्य अत्याधुनिक हथियारों से लैस है।इसमे उन्नत तकनीक के रडार व सेंसर्स लगे हैं।भारतीय नौसेना की जरूरतों के हिसाब से इसमें बदलाव किये गए हैं।
इस हेलीकॉप्टर का मूल उद्देश्य व काम गहरे पानी मे छुपी सबमरीन को ढूंढना व उन्हें तत्काल तबाह कर देना है और इस काम के लिए दुनिया मे इससे अच्छा हेलीकॉप्टर मौजूद नही।इसीलिए इसे सबमरीन हंटर(submarine hunter) भी कहा जाता है।यह हेलीकॉप्टर सबमरीन को तबाह करने के अलावा कई सारे ऑपरेशन्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे निगरानी,सर्च व बचाव,सूचना,लॉजिस्टिक सपोर्ट व गनफायर आदि।
भारत ने कितने हेलीकॉप्टर का किया सौदा?
आपको बता दें कि भारत ने पिछले ही साल अमेरिका से 24 Romeo MH-60R Seahawk का सौदा किया था।इस सौदे की कुल कीमत थी करीब 17,500 करोड़ रुपये।ये सभी हेलीकॉप्टर भारतीय नौसेना के बहुत पुराने हो चुके ब्रिटिश सी किंग हेलिकॉप्टर्स की जगह लेंगे।
Read Also-
Saudi Arabia ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका,10 बिलियन डॉलर की इन्वेस्टमेंट डील रदद् की