
दुनिया मे आये दिन नई नई तकनीक विकसित होती रहती है और नई तकनीक से नई मशीनें विकसित होती रहती हैं।दुनियाभर में हर रोज नए अविष्कार होते रहते हैं और अब एक नया अविष्कार सामने आया है जिसके लिए लोगों के मन में जिज्ञासा व उत्सुकता है।हालांकि यह अविष्कार कुछ साल पहले ही हो चुका था लेकिन इस वक्त ये अपने नए फीचर को लेकर चर्चा में है।दरअसल हम लोग बात कर रहें है डेथ मशीन के बारे में।हो सकता हो आपने इस मशीन के बारे में पहले ही सुना हो लेकिन इस वक्त ये अपने नए फीचर को लेकर दुनियाभर में छाया हुआ है।
मारने से पहले अपनी मौत को देखिए
वर्चुअल रियैलिटी तकनीक के बारे में तो आपने सुना ही होगा।यह तकनीक हमारे आसपास एक कृत्रिम वातावरण बना देती है जो बिल्कुल वास्तविक लगने लगता है और यह तकनीक हमे ये सोचने पर मजबूर कर देती है कि वास्तविकता में हम इसी वातावरण में है।बता दें कि ठीक इसी प्रकार वर्चुअल रियैलिटी(Virtual Reality) तकनीक से मशीन के अंदर इंसान बिना मरे अपनी मौत को देख सकता है।
क्या है डेथ मशीन?
डेथ मशीन(Death Machine) का कॉन्सेप्ट थोड़ा पुराना है।दरअसल इस मशीन को डॉ फिलिप ने कुछ वर्षों पहले लॉन्च किया था।इस मशीन को बनाने का मुख्य उद्देश्य था लोगों को मनचाही व दर्द रहित मौत देना।डॉ फिलिप का मानना है कि जीवन और मरण एक ही बार होता है तो जन्म की तरह इंसान को मृत्यु भी उसकी इच्छा अनुसार व सम्मानजनक तरीके से मिलनी चाहिए और इसलिए उन्होंने इस मशीन को बनाया।
यह मशीन ऑक्सीजन लेवल को लगातार कम करती रहती है तो वही कॉर्बन डाइऑक्साइड के लेवल को कम लेकिन स्थाई रखती है जिससे इंसान को दर्द रहित व खुशनुमा मौत मिलती है।ये मशीन उन लोगों के लिए है जो अपनी मर्ज़ी से मरना चाहते हैं और उनका मानसिक संतुलन सही है।आप इस मशीन को अपनी मनपसंद जगह भी ले जा सकते हैं।इस तरह की मौत यानी मनचाही मौत को यूथनेशिया कहतें है।
Read Also:
तेल के सौदागरों में छिड़ी जंग,Saudi और UAE के बीच तेल को लेकर बढ़ा तनाव