
अगर आप घूमने के शौकीन हैं, ओर आपको हरियाली पसंद हे तो आप कुछ-कुछ समय बाद अपने काम से समय निकालकर घूमने का प्लान जरूर बनाते होंगे? कभी अपने दोस्तों संग तो कभी अपने पार्टनर संग, आप भारत में स्थित किसी न किसी अच्छी जगह पर घूमने जाते होंगे। भारत में कई ऐसे tourist destination हैं, जहां हर साल काफी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं, और अपने साथ कई अच्छी यादें लेकर ही लौटते हैं। वहीं, कई ऐसी जगह भी हैं, जहां पर अगर आप अगस्त के महीने में जाते हैं, तो आपका ये ट्रिप सबसे बेस्ट हो सकता है। अगर आप एक बार इन जगहों पर घूमने जाते है, तो हो सकता है कि आपका यहां जाने का बार-बार मन करें क्योंकि ये जगह इतनी खूबसूरत जो हैं। तो चलिए आपको अगस्त के महीने में घूमने वाली उन जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आप अपने दोस्तों और पार्टनर संग घूमने जा सकते हैं।

पहलगाम (जम्मू-कश्मीर)जम्मू-कश्मीर का नाम आते ही हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। हर साल यहां काफी पर्यटक घूमने जाते हैं। यहीं एक जगह है पहलगाम, जो एक शानदार tourist destination है। अगस्त के महीने में यहां की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। यहां आप, बीटा घाटी, तुलियन झील और बैसारन हिल्स जैसी जगहों पर जा सकते हैं। कुल मिलाकर यहां आप अपने दोस्तों या पार्टनर संग खूब एंजॉय कर सकते हैं।

मॉलिंनॉन्ग (मेघालय)शिलांग से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मॉलिंनॉन्ग एक छोटा सा गांव है। वैसे तो यहां काफी जगह घूमने के लिए है, लेकिन अगस्त के महीने में मॉलिंनॉन्ग घूमने का अपना मजा है। यहां आप डावकी नदी किनारे समय गुजार सकते हैं, स्काई व्यू जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं, और साथ ही मॉलिंनॉन्ग जलप्रपात का लुत्फ भी आप यहां उठा सकते हैं।इस गांव को एशिया का सबसे साफ गांव होने का तमगा हासिल है।

कौसानी (उत्तराखंड)उत्तराखंड की वादियों में बसी ये जगह हर किसी का दिल जीत लेती है।इस गांव को मिनी स्विट्ज़रलैंड भी कहा जग हे। कौसानी एक छोटा सा गांव है, जहां की सुंदरता देखते ही बनती है। हरे-भरे मैदान, ऊंची-ऊंची हिमालय की चोटियां और देवदार के पेड़ यहां की शोभा बढ़ाते हैं। यहां घूमने के लिए कौसानी टी एस्टेट, ग्वालदम और रुद्रधारी फॉल्स जैसी कई जगह हैं।

पंचगनी (महाराष्ट्र)पंचगनी महाराष्ट्र में स्थित है, और यहां हर साल काफी सैलानी पहुंचते हैं। यहां घूमने के लिए कई अच्छी जगह हैं, जिनमें सिडनी प्वाइंट, कास पठार, भीलर फॉल्स, टेबल लैंड, राजपुरी गुफाएं, केट्स प्वाइंट और पारसी प्वाइंट जैसी खूबसूरत जगह शामिल हैं। इनके अलावा आप यहां अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं, यहां कई दर्शनीय स्थलों की सैर कर सकते हैं और साथ ही यहां आप ट्रैकिंग के भी मजे ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें